
अमेरिका ने चीन पर टैरिफ एक बार फिर बढ़ा दिया है। अब चीन को आयात पर 245 फीसदी टैरिफ देना होगा। पहले ये 145 फीसदी था लेकिन जब चीन ने अमेरिका पर पलटवार करते हुए 125 फीसदी टैरिफ लगाया तो अमेरिका ने एक बार फिर टैरिफ में बढ़ोतरी कर दी। मंगलवार (16 अप्रैल 2025) को वाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी। अमेरिका के इस सख्त रवैया से चीन-अमेरिका के बीच टैरिफ वार होने की आशंका बढ़ गई है।
अमेरिका ने कहा, “चीन को अब अपने जवाबी कदमों के परिणामस्वरूप अमेरिका में आयात पर 245% तक टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है।” व्हाइट हाउस ने इस कदम को ट्रम्प की चल रही ‘अमेरिका फर्स्ट ट्रेड पॉलिसी’ का हिस्सा बताया।
ट्रंप प्रशासन ने चीन पर गैलियम, जर्मेनियम और एंटीमनी जैसे हाईटेक सामग्री पर जानबूझकर प्रतिबंध लगाया है क्योंकि इसका इस्तेमाल सैन्य, एयरोस्पेस और सेमीकंडक्टर से जुड़े उद्योगों के लिए होता है। हाल ही में चीन ने 6 हेवी रेयर मेटल्स के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिससे विश्वस्तर पर इन धातुओं की उपलब्धता पर असर पड़ा।
वाइट हाउस के बयान में कहा गया है, “कुछ महीने पहले, चीन ने संयुक्त राज्य अमेरिका को गैलियम, जर्मेनियम, एंटीमनी जैसे दुर्लभ धातुओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था, इससे पहले चीन ने दुनिया भर में ऑटोमेकर्स, एयरोस्पेस निर्माताओं, सेमीकंडक्टर कंपनियों और सैन्य सामग्री के लिए जरूरी घटकों की आपूर्ति को रोकने के लिए 6 भारी दुर्लभ धातुओं के निर्यात को रोक दिया।”
इसके बाद अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की और चीन-अमेरिका आमने-सामने आ गए। जानकारों के मुताबिक टैरिफ लगाने से पहले अमेरिका बात करना चाहता था लेकिन चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इसके लिए तैयार नहीं हुए। दरअसल जिंगपिंग खुद को बातचीत के टेबुल पर लाकर चीन को कमजोर दिखाना नहीं चाहते थे। इसलिए अमेरिका ने टैरिफ की घोषणा की और चीन ने इसका जवाब जब टैरिफ बढ़ा कर दिया तो राष्ट्रपति ट्रंप ने सख्त रवैया अपनाते हुए टैरिफ को बढ़ा कर अब 245 फीसदी कर दिया।
इससे पहले अमेरिका ने भारत समेत 75 देशों पर टैरिफ बढ़ोतरी को 90 दिनों के लिए रोक दिया था। ये देश अब ट्रेड डील के लिए अमेरिका के संपर्क में हैं। भारत और अमेरिका के बीच भी ट्रेड डील पर बातचीत मई में शुरू हो सकता है। राष्ट्रपति ट्रंप ने जापान के साथ अमेरिका की बातचीत शुरू होने की जानकारी देते हुए खुशी जाहिर की है।
pic.twitter.com/0aqWjl1JvA— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) April 16, 2025
व्हाइट हाउस ने कहा, “75 से ज़्यादा देश पहले ही नए व्यापार सौदों पर चर्चा करने के लिए संपर्क कर चुके हैं।” “नतीजतन, इन चर्चाओं के दौरान व्यक्तिगत रूप से हाई टैरिफ़ फिलहाल रोक दिए गए हैं, सिर्फ चीन को छोड़ कर जिसने जवाबी कार्रवाई की है।”