
कुशीनगर में प्रधान के उत्पीड़न का आरोप, राजनीति गरमाई
कुशीनगर: मोतीचक ब्लॉक के गौंनरिया गांव के प्रधान राजकुमार सिंह सैथवार को शुक्रवार को पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के हवाले से थाने बुलाकर रखा। मामला हाटा विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य को लेकर सामने आया है।
गौंनरिया गांव में 300 मीटर लंबी आरसीसी सड़क निर्माण कार्य शुक्रवार को शुरू हुआ, लेकिन प्रधान राजकुमार सिंह ने आपत्ति जताई। उनका तर्क था कि धान की फसल कटने के बाद ही सड़क निर्माण कार्य होना चाहिए। प्रधान ने पहले नाली निर्माण की मांग की, क्योंकि उनका कहना था कि आरसीसी सड़क बनने के बाद नाली बनवाना कठिन हो जाएगा और इससे गांव में जलभराव की समस्या बढ़ेगी।ठेकेदार अर्जुन गुप्ता ने प्रधान पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया। उन्होंने थाना कप्तानगंज में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि शासन से जवाब-तलब हो रहा था, इसलिए कार्य को बिना विलंब शुरू करना जरूरी था। इस मामले पर पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए आरोप लगाया कि मोतीचक ब्लॉक के प्रधान राजकुमार सिंह सैथवार को विधायक मोहन वर्मा द्वारा परेशान किया जा रहा है।
राधेश्याम सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधान ने विधायक के रिश्तेदार को चुनाव में हराया था, जिसके बाद से विधायक उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधान को कप्तानगंज थाने पर रखा गया, फिर तहसील हाटा भेजा गया और रात में थाने वापस लाया गया। पूर्व मंत्री ने जिलाधिकारी से उचित कार्रवाई की मांग की है।वहीं, विधायक मोहन वर्मा ने पूर्व मंत्री पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि राधेश्याम सिंह सपा सरकार के समय फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर लोगों को प्रताड़ित करते रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राधेश्याम सिंह सैथवार समाज के लोगों को निशाना बना रहे हैं। प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। आगे की जांच-पड़ताल के बाद ही पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सार्वजनिक की जाएगी।