
अलीगढ़ : DSP के पिता ने आयोजित कराया 11 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश में जनपद अलीगढ़ के टप्पल थाना इलाके के जट्टारी स्थित एक निजी बैंक्विट हॉल में एक अद्भुत और सराहनीय पहल देखने को मिली। यूपी पुलिस में बुलंदशहर तैनात डीएसपी शोभित कुमार के पिता चौधरी रूप सिंह ने 11 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कराया।
हर धर्म और जाति की बेटियों का हुआ सम्मान : इस समारोह में समाज के हर वर्ग की गरीब बेटियों का विवाह संपन्न कराया गया। दान-दहेज सहित उन्हें ससुराल विदा किया गया। यह कार्यक्रम सामाजिक एकता और परोपकार का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।
सांसद और समाजसेवी भी रहे मौजूद : इस विशेष आयोजन में कई गणमान्य लोग, सांसद और समाजसेवी भी उपस्थित रहे। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और आयोजनकर्ता की प्रशंसा की।
गरीब बेटियों के लिए मिसाल बनी पहल : चौधरी रूप सिंह ने इस आयोजन के माध्यम से समाज में निर्धन कन्याओं की शादी जैसे गंभीर मुद्दे पर सकारात्मक संदेश दिया। यह पहल न केवल सामाजिक सहयोग का प्रतीक है, बल्कि जरूरतमंद परिवारों के लिए भी बड़ी राहत है।
इस कार्यक्रम ने दिखा दिया कि सामूहिक प्रयासों से समाज में एकता और सहयोग का वातावरण बनाया जा सकता है।