
अलीगढ़ : जिला अस्पताल में ऑपरेशन के नाम पर अवैध वसूली का कारोबार,लगाया आरोप
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश में जनपद अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके में स्थित मलखान सिंह जिला अस्पताल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। छतारी निवासी मरीज अवलेश शर्मा के ऑपरेशन के नाम पर गरीब परिवार से अवैध वसूली की गई। अवलेश की पत्नी संगीता ने आरोप लगाया है कि उनके पति, जिनके दोनों हाथों की हड्डियां टूटी हुई हैं, का इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
संगीता के मुताबिक, ऑपरेशन के लिए उनसे 30 हजार रुपये की मांग की गई। काफी मोलभाव के बाद ऑपरेशन 22 हजार रुपये में तय हुआ। इसमें से 20 हजार रुपये मौके पर ही देने पड़े। शेष 2 हजार रुपये बाद में देने का दबाव बनाया गया।
ऑपरेशन थिएटर में डॉ. मयंक की ड्यूटी बताई जा रही है, जबकि आरोप है कि पैसे OT में कार्यरत रोहित ने लिए। इस लेनदेन का वीडियो भी पीड़ित परिवार ने उपलब्ध कराया है। हालांकि, डॉ. मयंक ने इस मामले में पैसे लेने के आरोपों से साफ इनकार किया है।
BYTE 1: संगीता,घायल की पत्नी।
BYTE 2: डॉ.मयंक,मलखान सिंह जिला अस्पताल, अलीगढ़।