
कुशीनगर के हर एक सीट पर पंचायत चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम:शाहबाज अहमद
AIMIM की जिला समिति की बैठक हुई संपन्न, हर गांव तक संगठन को मजबूत करने का लिया गया संकल्प
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की कुशीनगर जिला समिति की एक अहम बैठक पड़रौना में आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी के पूर्वांचल उपाध्यक्ष मुन्ना अंसारी ने विशेष रूप से शिरकत की और कार्यकर्ताओं को संगठन को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। अपने संबोधन में मुन्ना अंसारी ने कहा कि AIMIM की नीतियों को जिले के हर गांव तक पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी सामाजिक न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य और अल्पसंख्यक हितों के लिए संघर्ष करती रही है और आने वाले समय में इसे और अधिक जन-आंदोलन का रूप दिया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे AIMIM कुशीनगर के जिला अध्यक्ष शाहबाज अहमद ने कहा कि पार्टी अब जिले की सभी जिला पंचायत सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि AIMIM देश और प्रदेश में हो रहे जुल्म-ज्यादती, भेदभाव व अन्याय के खिलाफ लगातार आवाज उठाती रही है और आने वाले चुनावों में जनता को एक मजबूत विकल्प देने का काम करेगी।
इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष समीर, लाल मोहम्मद, जलालुद्दीन अंसारी, बशीर अंसारी, कोषाध्यक्ष हाफिज सिद्दीकी रज़ा, संगठन इंचार्ज समीर आलम और वरिष्ठ नेता मैनुद्दीन सिद्दीकी सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।