आगरा पुलिस अब थानों में दलालों की बढ़ती गतिविधियों के प्रति सजग
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस अब थानों में दलालों की बढ़ती गतिविधियों के प्रति सजग हो रही है। थाना लोहामंडी के प्रभारी निरीक्षक रोहित कुमार ने थाने पर यह संदेश प्रदर्शित करते हुए बोर्ड लगाया है कि “दलालों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित है।”
यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि दलाल, पीड़ितों की मदद के नाम पर थानों में अपना प्रभाव बढ़ाकर अवैध कार्यों में लिप्त थे। यह शिकायतें केवल थाना लोहामंडी तक ही सीमित नहीं हैं; अन्य थानों जैसे शाहगंज और जगदीशपुरा की चौकियों पर भी दलालों की मिलीभगत के आरोप लग रहे हैं।
क्या है जरूरत
सभी थानों और चौकियों पर इस प्रकार के कदम उठाए जाने चाहिए। पुलिस विभाग को इन दलालों की गतिविधियों पर सख्त नजर रखनी होगी। पीड़ितों के मामलों को निष्पक्षता से निपटाने की व्यवस्था की जानी चाहिए।
अगर इस मुहिम को पूरी गंभीरता से लागू किया गया तो थानों में दलालों का प्रभाव खत्म किया जा सकता है।