आगरा पुलिस ने शातिर टप्पेबाजी गिरोह का किया पर्दाफाश,तीन पुरुष और दो महिलाओं को किया गिरफ्तार
दो किलो नकली सोने की गिन्नी और 3.78 लाख रुपये नकद बरामद
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश में आगरा पुलिस ने शातिर टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह में शामिल तीन पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह पति-पत्नी मिलकर चला रहे थे। आरोपियों के पास से करीब दो किलो नकली सोने की गिन्नी और 3.78 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
यह गिरोह लोगों को घर की खुदाई में सोने के निकलने की झूठी कहानियां सुनाकर ठगता था। आरोपी मेरठ में किराए के मकान में रहते थे और वहीं से अपनी गतिविधियों को अंजाम देते थे।
गिरोह ने असम,गुजरात, उत्तराखंड, सिलीगुड़ी समेत कई राज्यों में ठगी की घटनाएं की हैं। आगरा में अब तक इन्होंने 6 घटनाओं को अंजाम दिया और करीब 22 लाख रुपये की ठगी की।
पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से इटावा के रहने वाले हैं। एसीपी हरी पर्वत, आदित्य कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।