
शौच के लिए नहर किनारे गया युवक तेज बहाव में बहा,तलाश जारी
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। पडरौना नगर के खिरियाटोला मोहल्ले में सोमवार की सुबह एक युवक के नहर में गिरकर लापता हो जाने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि लतीफ (पुत्र अलीशेर), निवासी खिरियाटोला, सुबह करीब 10 बजे नोनिया पट्टी स्थित बड़ी नहर पुल के पास शौच के लिए गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर पड़ा।स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज धार होने के कारण वह कुछ ही पलों में पानी में समा गया।
सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व टीम मौके पर पहुंची। क्षेत्रीय लेखपाल गजेन्द्र सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों को ढांढस बंधाया। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर बदहवासी की हालत में रोते-बिलखते रहे। प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया था।