
🔹 परिजनों ने सरकार ले लगाई युवक के घर वापसी की गुहार
लोकायुक्त न्यूज़
अलीगढ़। जिले के बरला क्षेत्र निवासी एक 28 वर्षीय युवक के पाकिस्तान पहुंचने का मामला सामने आया है। युवक दिल्ली में रहकर कपड़ों की सिलाई का काम करता है। दीपावली से पहले उसने परिजनों से दिल्ली जाने की बात कहकर घर से निकला था, उसके बाद वह घर नहीं आया।
कुछ दिन पहले युवक ने अपने परिजनों से वीडियो कॉल के माध्यम से बात किया उसके बात उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया। परिजन चिंतित और परेशान दिखाई दे रहे हैं। परिजनों और ग्रामीणों की मांग है के सरकार बादल बाबू को जल्द से जल्द स्वदेश लेकर आए।
जिले के नगला खितकारी गांव निवासी बादल बाबू दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता था। बीते सोमवार को उसके परिजनों को खबर मिली कि वह पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पहुंच गया है। उसके पाकिस्तान चले जाने की सूचना पर घर वाले परेशान हो गए। वह वहां कैसे पहुंचा इसकी कोई जानकारी परिजनों को नहीं है।
बादल बाबू के परिजन अब मोदी सरकार से उसके वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं। वहीं पाकिस्तान पहुंचे बादल बाबू के परिजनों को ये जानकारी नहीं है कि आखिरकार कपड़ों की सिलाई का काम करने के लिए दिल्ली गया बादल पाकिस्तान आखिर कैसे पहुंच गया। बादल बाबू के परिजन उसके प्रेम प्रसंग के चलते पाकिस्तान जाने की बात से इनकार कर रहे हैं उनका कहना है हमें इसकी जानकारी नहीं है। बस हमारी मोदी सरकार से विनती है कि वो बादल बाबू को वापस ले आएं।