
कुशीनगर डोल मेले में भगवान शिव का किरदार निभा रहे युवक की मौत
तमकुहीराज कस्बे में झांकी के दौरान गिरे कलाकार, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
लोकायुक्त न्यूज

तमकुहीराज (कुशीनगर)। बुधवार को कस्बे में आयोजित डोल मेले में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब भगवान शिव का किरदार निभा रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कसया थाना क्षेत्र के बेलवा निवासी रामबहाल (21) पुत्र गिरधारी, छत्रपति शिवाजी महाराज अखाड़ा वन पल्स की झांकी में भगवान शंकर का किरदार निभा रहे थे। झांकी के दौरान अचानक वह मूर्छित होकर गिर पड़े। सहयोगियों और आयोजकों ने आनन-फानन में उन्हें सीएचसी तमकुहीराज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर एसडीएम आकांक्षा मिश्र, सीओ रामप्रकाश सिंह और थानाध्यक्ष सुशील शुक्ला मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आयोजकों का कहना है कि युवक की मौत डीजे साउंड में करंट उतरने से हुई, हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि मृतक के शरीर पर करंट लगने के कोई निशान नहीं मिले हैं। थाना प्रभारी सुशील शुक्ला का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।