
ईटहिया मेला में झूले से गिरा युवक, इलाज के दौरान मौत
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, कुछ दिन पूर्व भी हुआ था हादसा
धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता/लोकायुक्त न्यूज
ठूठीबारी (महराजगंज)।
स्थानीय क्षेत्र के ग्राम ईटहिया स्थित शिव मंदिर परिसर में लगे मेले में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। ब्रेक डांस झूले से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान नेपाल के नवलपरासी जिले के सुस्ता वार्ड नंबर-5 निवासी विवेक पोखरेल (30) पुत्र कमलाकांत पोखरेल के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर करीब एक बजे युवक ब्रेक डांस झूले की सवारी कर रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार झूले से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़ा। सिर और शरीर में गंभीर चोटें आने के बाद उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
इससे पहले भी कुछ दिन पूर्व मेले में ‘मौत का कुआं’ करतब के दौरान एक युवक हादसे का शिकार हुआ था, लेकिन प्रशासन द्वारा न तो कोई कार्रवाई की गई और न ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। दोबारा हुए हादसे से नाराज ग्रामीणों ने झूलों की जांच व सुरक्षा मानकों के पालन की मांग की है।
इस संबंध में ठूठीबारी थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा ने बताया कि झूले से गिरकर घायल नेपाली युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचना दी गई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।