
बीच बाजार में मनचले की जमकर पिटाई, युवती और परिजनों ने सिखाया सबक
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश में हाथरस के सदर कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर स्थित बाजार में एक मनचले युवक को युवती से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। बाजार में सामान खरीदने आई युवती से युवक ने अश्लील इशारे किए, जिसके बाद युवती और उसके परिजनों ने मनचले की जमकर धुनाई कर दी।
युवती ने अपनी चप्पलों से युवक की पिटाई करते हुए उसे सबक सिखाया। परिजनों ने भी लात-घूंसों से मनचले की पिटाई कर दी। बचने के लिए युवक को एक दुकान के अंदर भागकर जान बचानी पड़ी।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोग युवती और उसके परिजनों की सराहना कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।