तेज रफ्तार बुलेट की टक्कर से घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। कोतवाली पडरौना क्षेत्र के खिरिया टोला धर्मकांटा के पास रविवार शाम हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान खिरिया टोला निवासी अयूब अंसारी (पुत्र मौलाबख्श) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला
रविवार की शाम अयूब अंसारी चाय की दुकान से चाय पीकर अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान खिरिया टोला धर्मकांटा के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात बुलेट सवार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में अयूब अंसारी का पैर टूट गया और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज, कुशीनगर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
इलाज के दौरान तोड़ा दम, पुलिस कारवाई में जुटी
सोमवार सुबह इलाज के दौरान अयूब अंसारी की मौत हो गई। उनकी मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।कोतवाली पडरौना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर सोमवार दोपहर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात बुलेट सवार की तलाश में जुट गई है।