
खड्डा तहसील में ग्राम न्यायालय संचालित करने की मांग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। द कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन खड्डा के अध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में तहसील खड्डा से जिलाधिकारी कुशीनगर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शासन के मंशा अनुरूप ग्राम न्यायालय के संचालन को तहसील खड्डा के केम्पस में प्रारंभ करने की मांग की गई है। अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान में तहसील तमकुहीराज व हाटा में ग्राम न्यायालय का संचालन हो रहा है, जबकि शासन के मंशा अनुसार खड्डा तहसील में भी ग्राम न्यायालय का संचालन आवश्यक है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि खड्डा तहसील में एक बड़ा हाल खाली पड़ा है, जिसे स्थानीय प्रशासन द्वारा ग्राम न्यायालय के संचालन हेतु उपयोग में लाया जा सकता है। विशेष रूप से यह भी बताया गया कि खड्डा तहसील के अंतर्गत स्थित नदियों के पार गांवों के निवासियों को जिला कुशीनगर आने में कठिनाई हो रही है।
अतः शासन से अनुरोध किया गया है कि ग्राम न्यायालय का संचालन स्थानीय स्तर पर खड्डा तहसील के केम्पस में शीघ्र प्रभाव से प्रारंभ किया जाए, ताकि जनहित में न्याय व्यवस्था सुगम और पारदर्शी हो सके। इस मौके पर बार एसोसिएशन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।