
फाजिलनगर में फुटवियर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
प्रदीप कुमार/लोकायुक्त न्यूज
फाजिलनगर (कुशीनगर)। नगर पंचायत फाजिलनगर स्थित सिटी मॉल के बगल में देर रात लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार रात लगभग 12 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से रवि फुटवियर की दुकान में आग लग गई। यह दुकान रामचंद्र सिंह के मकान में किराए पर चल रही थी। दुकान के मालिक उमेश गुप्ता रात को दुकान बंद करके घर चले गए थे, तभी उन्हें फोन पर आग लगने की सूचना मिली। सूचना पाते ही उमेश गुप्ता मौके पर पहुंचे और फौरन अग्निशमन विभाग को खबर दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। घटना की जानकारी मिलते ही व्यापार मंडल के पदाधिकारी व स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। मौके पर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, व्यास सिंह, भोला मद्धेशिया, प्रदीप सिंह, सभासद कमलेश वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।