रेडीमेड कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक
शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने लिया विकराल रूप, आर.के. कॉम्प्लेक्स में मचा हड़कंप
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जनपद के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत तुर्कपट्टी बाजार स्थित आर.के. कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार की सुबह एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना के दौरान बाजार में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोग आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आग फारुख अंसारी की रेडीमेड कपड़ों की दुकान में लगी थी, जिसमें लाखों रुपये मूल्य का माल रखा गया था। आग से हुए नुकसान का अनुमान लाखों रुपये में लगाया जा रहा है।
घटना के बाद व्यापारियों में रोष व्याप्त है। पीड़ित दुकानदार फारुख अंसारी ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण अक्सर बाजार में शॉर्ट सर्किट की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।