
शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार को नम आँखों से दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन्स में सलामी देकर हुई अंतिम विदाई का वीडियो जारी…
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश के मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उनके पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन्स लाया गया, जहां एडीजी, आईजी, एसएसपी, डीएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें सलामी दी और नम आँखों से अंतिम विदाई दी। शहीद स्मारक में सभी अधिकारियों और एसटीएफ टीम ने उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने सोमवार रात शामली में कग्गा गैंग के खिलाफ एक साहसिक एनकाउंटर में 4 बदमाशों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका निधन हो गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, और मेरठ में एक सड़क का नाम शहीद इंस्पेक्टर के नाम पर रखने की घोषणा की है।
शहीद के पार्थिव शरीर को देखकर उनके परिजनों और साथी पुलिसकर्मियों में शोक की लहर है। सुनील कुमार का यह बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा।