
बकरी फार्म परिसर में हुआ विराट दंगल, पहलवानों की जोर-आजमाइश देख रोमांचित हुए दर्शक
लोकायुक्त न्यूज
पडरौना, कुशीनगर। जिले पड़रौना ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में मंगलवार को बकरी फार्म परिसर में विराट दंगल का भव्य आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम समाजसेवी आलोक कुशवाहा व उनकी कमेटी की अगुवाई में आयोजित हुआ। इस दंगल में दूर-दराज के जिलों से आए नामचीन पहलवानों ने भाग लिया और अपने दमखम का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचित कर दिया। दंगल में पहलवानों ने एक-दूसरे पर दांव-पेच आजमाए। कई मुकाबले बेहद कांटे के रहे, जिससे दर्शकों की तालियों और उत्साहवर्धन से पूरा मैदान गूंज उठा।
दर्शकों की भारी भीड़ पहलवानों की कुश्ती देख रोमांचित होती रही।इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामवध यादव ने कहा कि दंगल की परंपरा हमारी संस्कृति और ग्रामीण खेलकूद को जीवित रखती है। ऐसे आयोजनों से युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उक्त मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं पूर्व विधानसभा प्रभारी पडरौना बिक्रमा यादव, खड्डा विधानसभा से प्रत्याशी रहे विजय प्रताप कुशवाहा, बजरंगी पहलवान, जिला पंचायत सदस्य पद के भावी प्रत्याशी रजनीकांत उर्फ डम डम शुक्ला, समाजवादी नेता राजेंद्र मुन्ना यादव, समाजसेवी अरविंद उर्फ गोलू कुशवाहा, सुरेंद्र कुशवाहा उर्फ पहलवान संदीप गोंड, पप्पू मद्धेशिया, धनंजय यादव, समाजसेवी अजय कुशवाहा, लमकन प्रधान लालबाबू कुशवाहा, प्रधान प्रत्याशी मुरारी कुशवाहा, सुनील यादव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।