
शंकर पटखौली में बनेगा भव्य शिव मंदिर,भूमि पूजन में उमड़ा जनसैलाब
प्रदीप कुमार/लोकायुक्त न्यूज
फाजिलनगर,(कुशीनगर)। जनपद के चौराखास थाना क्षेत्र के शंकर पटखौली गांव में सोमवार को शिव मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। इस मौके पर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, विधायक सुरेंद्र कुशवाहा और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने पूजा-अर्चना की। विधायक सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भगवान शिव हमारे आराध्य हैं और मंदिर निर्माण एक पुण्य कार्य है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि गांव में शीघ्र ही भव्य शिव मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। भूमि पूजन के दौरान महिलाओं द्वारा गाए गए मांगलिक गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
इस दौरान ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण को लेकर संकल्प लिया और कहा कि कार्य को शीघ्रता से पूरा किया जाएगा। अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से तिलक, माला और अंगवस्त्र पहनाकर किया गया। सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि मंदिर केवल पूजा-पाठ का स्थान नहीं, बल्कि संस्कृति और धर्म के संरक्षण का केंद्र भी होता है। ऐसे धार्मिक स्थलों के निर्माण से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। कार्यक्रम में थाना चौरा खास के प्रभारी अजय कुमार पटेल अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान निधि कुशवाहा, आनंद वर्मा, मनोज कुमार, गोविंद शर्मा, सत्येंद्र कुशवाहा, पंकज, अजीत शर्मा, रामकृपाल वर्मा, वीरेंद्र कुमार, सरस्वती, सनोज वर्मा, राकेश कुशवाहा, अरविंद वर्मा, दीनानाथ, दशरथ प्रजापति, अवधेश कुशवाहा, निशा शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।