
शिव मंदिर निर्माण के लिए निकली भव्य कलश यात्रा, 1100 महिलाओं ने लिया हिस्सा
प्रदीप कुमार /लोकायुक्त न्यूज़
फाजिलनगर, कुशीनगर। नगर पंचायत फाजिलनगर के शंकर पटखौली गांव में प्रस्तावित शिव मंदिर निर्माण हेतु शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस धार्मिक यात्रा में क्षेत्र की करीब 1100 महिलाओं ने भाग लिया, जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति और श्रद्धा के माहौल में डूबा रहा। यह कलश यात्रा शंकर पटखौली से शुरू होकर बरसरवा, खैरटिया होते हुए बघौच घाट तक निकाली गई।
मार्गभर धार्मिक जयघोषों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति से शोभायात्रा अत्यंत आकर्षक रही। इस आयोजन में प्रधान प्रतिनिधि जेपी कुशवाहा, राजू वर्मा, रविन्द्र कुशवाहा, वीरेंद्र गोंड, आनंद वर्मा, राकेश सिंह, अजीत शर्मा, मुन्ना कुशवाहा, जितेंद्र पांडे, राजन कुशवाहा, मनोज शर्मा, हृदयानंद शर्मा, व्यास शर्मा, सनोज वर्मा, कवींद्र शर्मा, डॉ. युनुस अंसारी, रवि गुप्ता सहित क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।