
कोटवां बाजार में सांप काटने से किसान की मौत
रजनीकान्त मिश्र/लोकायुक्त न्यूज
नेबुआ नौरंगिया,कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया विकास खंड अंतर्गत ग्राम सभा कोटवां बाजार में रविवार को एक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। गांव निवासी बंशी यादव (उम्र लगभग 55 वर्ष) को सुबह लगभग 5 बजे घर के पास सीमेंट सीट हटाते समय एक जहरीले सांप ने डस लिया। उन्हें शुरुआत में यह एहसास नहीं हुआ कि उन्हें सांप ने काटा है, बल्कि उन्होंने समझा कि कोई चूहा या छछूंदर काट गया है। सामान्य दिनचर्या के तहत वे खेत देखने गए, लौटकर स्नान और पूजा-पाठ किया और फिर बाजार के लिए निकल पड़े।
वहां चाय-पानी करने के बाद वह हाशिया में दांत निकलवाने भी गए। लौटते समय उन्होंने गांव के कुछ लोगों से यह कहा कि “मुझे दो-दो लोग दिखाई दे रहे हैं”, जिसके बाद परिजन उन्हें तत्काल पास के स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पुष्टि की कि बंशी यादव को सांप ने काटा है। स्थिति गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गांव के ही एक युवक ने उस सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर दिया, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वह एक मिलनसार और मददगार व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। घर पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका बेटा जो मुंबई में काम करता है, वह सूचना मिलते ही घर के लिए रवाना हो चुका है।