
नेपाल भेजी जा रही यूरिया और टाइल्स की खेप बरामद, तस्कर फरार
ठूठीबारी में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, वाहन भी जब्त
धर्मेंद्र कुमार गुप्ता/लोकायुक्त न्यूज
ठूठीबारी (महराजगंज)। भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने एक वाहन से नेपाल भेजी जा रही यूरिया खाद और टाइल्स की बड़ी खेप बरामद की है। हालांकि, मौके से तस्कर फरार हो गए। घटना बुधवार देर शाम ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के राजाबारी टोला टड़हवा मार्ग की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक वाहन के जरिए नेपाल अवैध रूप से सामान भेजा जा रहा है। सूचना के आधार पर कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों के साथ घेराबंदी की गई। टीम को देख तस्कर वाहन छोड़कर नेपाल की ओर फरार हो गए। जब्त वाहन की तलाशी लेने पर छह बोरी यूरिया खाद और 29 पेटी टाइल्स बरामद की गईं। बरामद माल को कस्टम एक्ट के तहत जब्त कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए ठूठीबारी कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन में की गई। फरार तस्करों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।