
कुशीनगर NGO एसोसिएशन का हुआ गठन, शशिकांत अध्यक्ष, दीपक जायसवाल बने सचिव
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर : जिले में कार्यरत समस्त सामाजिक संस्थाओं द्वारा एक साथ मिलकर सामाजिक कार्य करने हेतु रविवार को कुशीनगर NGO एसोसिएशन का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से वर्ल्ड यूथ सोशल ऑर्गनाइजेशन के शशिकांत मिश्रा को अध्यक्ष तथा आस्था ए हेल्पिंग हैंड के दीपक जायसवाल को सचिव चुना गया। बताते चलें कि रविवार 1 जून को जिले के पडरौना नगर में होटल डीडी लॉन पर जिले में कार्यरत समस्त सामाजिक संस्थाओं की एक संयुक्त बैठक हुई, जिसमें यह सहमति बनी की कुशीनगर में कार्यरत सामाजिक संस्थाओं का रक संगठन होना चाहिए। इसके बाद आम सहमति से एक संगठन जिसको कुशीनगर NGO एसोसिएशन नाम दिया गया का गठन हुआ। बैठक में मौजूद विभिन्न संस्थाओं के सभी सदस्यों द्वारा कुशीनगर NGO एसोसिएशन के सक्रिय संचालन एवं सुचारु प्रबंधन हेतु निम्नलिखित पदों के गठन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से कुशीनगर एनजीओ एसोसिएशन का अध्यक्ष, वर्ल्ड यूथ सोशल ऑर्गनाइजेशन के शशिकान्त मिश्रा को, उपाध्यक्ष ह्यूमन केयर फाउंडेशन के जमील आयसी को, उपज फाउंडेशन के नीरज पाठक को महासचिव तथा आस्था ए हेल्पिंग हैंड के दीपक जायसवाल को सचिव चुना गया। संगठन में प्रचार मंत्री के दायित्व हेतु जनता दरबार चैरिटेबल ट्रस्ट के राजन कुमार प्रजापति को, कार्यक्रम समन्वयक हेतु टीम कर्तव्य के अरुण पाण्डेय, कोषाध्यक्ष हेतु सुध्यानहानि फाउंडेशन के ध्यान अंजन को तथा संगठन मंत्री के लिए टीम अटल के हर्षित मिश्रा को चुना गया, वहीं प्रवासी मदद फाउंडेशन के अविनाश कुमार को संगठन के मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया है। इस दौरान संगठन के निर्वाचित अध्यक्ष शशिकांत मिश्र ने बताया कि इन पदों के माध्यम से संगठन की गतिविधियों का समुचित दिशा-निर्देशन, निर्णय प्रक्रिया, वित्तीय पारदर्शिता एवं जनसंपर्क को प्रभावी रूप से संचालित किया जा सकेगा तथा प्रत्येक पदाधिकारी का कार्यकाल, दायित्व एवं चयन प्रक्रिया संगठन के संविधान/उपविधियों के अनुसार निर्धारित की जाएगी।