
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश में आगरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सट्टे के कारोबार में शामिल 14 अभियुक्तों को धर दबोचा।
बरामदगी : पुलिस ने मौके से 53,990 रुपए नकद, 10 मोबाइल और 53 सट्टा पर्चियां बरामद कीं।
कारोबार का स्थान : सट्टा कारोबार बंद मकान में संचालित हो रहा था।
कार्रवाई का स्थान : थाना रकाबगंज क्षेत्र की एसआर गली में हुई छापेमारी।
पुलिस की इस प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में सट्टे के कारोबार पर लगाम लगाने की उम्मीद है।