
महाराजगंज: ड्यूटी से गायब डॉक्टर को नोटिस, सीएचसी अधीक्षक ने दिखाया सख्ती
धर्मेंद्र कुमार गुप्ता/लोकायुक्त न्यूज
ठूठीबारी (महराजगंज): सीएचसी निचलौल के अधीक्षक डॉ. उमेश चंद ने शुक्रवार को ठूठीबारी एवं गडौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गडौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉ. रंजना तिवारी (आर.बी.एस.के.) की गैरहाजिरी पर नाराज़गी जताई गई। अधीक्षक ने डॉ. तिवारी को कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।
ठूठीबारी सीएचसी पहुँचकर डॉ. उमेश चंद ने फार्मासिस्ट सतीशंकर वर्मा से दवाओं की उपलब्धता व वितरण प्रक्रिया की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने लैब रूम का निरीक्षण करते हुए मशीनों की स्थिति की जांच की और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक ने अस्पताल परिसर में जल आपूर्ति व्यवस्था बाधित मिलने पर ठेकेदार से संपर्क कर शीघ्र पानी आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्य में ढिलाई करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।