
लोकायुक्त न्यूज़
झांसी। जिले के रक्सा थाना पुलिस ने 36 घंटे के भीतर शशि अहिरवार हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 26 मई 2025 की सुबह, रक्सा क्षेत्र के ग्राम अठोंनदना से नगरा जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति का रक्तरंजित शव मिला था। मृतक की पहचान शशि अहिरवार, निवासी दतिया (मध्यप्रदेश) और वर्तमान निवासी विजय नगर, झांसी के रूप में हुई।
एसएसपी के निर्देश पर रक्सा थाना प्रभारी परमेंद्र सिंह और उनकी टीम ने त्वरित जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान मृतक के दोस्त गुलाब हैदर उर्फ बाबू, निवासी विजय नगर को हिरासत में लिया गया। सख्त पूछताछ में हैदर ने स्वीकार किया कि शशि के उस पर शक करने और गाली-गलौज करने के कारण उसने यह अपराध किया।
हत्या की रात, हैदर ने बदले की भावना से शशि को शराब पार्टी में बुलाया और झगड़े के दौरान पत्थर से हमला कर उसकी जान ले ली। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
वाईट : एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह