
तेज रफ्तार पिकअप की बाइक से टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल
कसया-सपहा रोड पर हुआ हादसा, घायल को जिला अस्पताल किया गया रेफर
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जिले के कसया थाना क्षेत्र अंतर्गत कसया-सपहा मार्ग पर गुरुवार को एक तेज रफ्तार पिकअप और बाइक के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामसभा मैनपुर के दिनापट्टी निवासी शिवगोविंद कुशवाहा (उम्र लगभग 25 वर्ष), पुत्र गिरधारी कुशवाहा, अपनी बाइक से कसया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान प्रेमनगर से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है।