
कुशीनगर:भीषण गर्मी में बिजली संकट,ग्रामीण त्रस्त – जिम्मेदार नहीं उठाते फोन
शत्रुध्न मणि त्रिपाठी/लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर/तरया सुजान। तरयासुजान विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले बेदुपार फीडर से जुड़े जावही, नरेन्द्र गौराहा, बिरवट, सिसवा, बेदुपार, दनियारी, गाढ़हिया पाठक, मोहन सहित कई ग्राम सभाओं के लोग इन दिनों अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से बुरी तरह परेशान हैं। भीषण गर्मी में घंटों बिजली नदारद रहने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि समस्या रोज की हो गई है, लेकिन विभाग के अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे।
इंडस टावर के टेक्नीशियन अभिमन्यु ने बताया कि उनकी कंपनी हर माह 10 लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल देती है, फिर भी जब भी बिजली से जुड़ी समस्या के लिए अवर अभियंता (JE) तरया सुजान को कॉल किया जाता है, तो उनका जवाब होता है – “जितनी सैलरी मिलती है, उतना ही काम करेंगे।” स्थानीय लोगों का आरोप है कि उपखंड अधिकारी तमकुहीराज न तो अपने उपखंड क्षेत्र में निवास करते हैं और न ही उपभोक्ताओं के फोन उठाते हैं। इससे उपभोक्ताओं में नाराजगी बढ़ती जा रही है। ग्रामवासी अमित तिवारी, सोनू, मोनू, नितेश, हैप्पी, पवन कुशवाहा, संतोष पाठक, शशिभूषण पाठक सहित कई लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे धरना-प्रदर्शन को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।