
कुशीनगर में सीएम के आदेश की उड़ रही धज्जियां, आबकारी विभाग बना लापरवाही की मिसाल
बैलिस्टर तिवारी/लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश भर
में सरकारी कार्यालयों में सुबह 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं, लेकिन कुशीनगर का आबकारी विभाग इन आदेशों को ठेंगा दिखाता नजर आ रहा है। सोमवार सुबह जब संवाददाता जिला आबकारी कार्यालय पहुँचा, तो वहाँ नजारा चौंकाने वाला था। सुबह 10:25 बजे तक न केवल जिला आबकारी अधिकारी सुभाष चंद्र, बल्कि अधिकांश निरीक्षक और जिम्मेदार कर्मचारी कार्यालय से नदारद थे। कार्यालय के कई कमरों पर ताले लटक रहे थे, जिससे स्पष्ट था कि जनसुनवाई का आदेश पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया है। केवल संविदा पर तैनात एक बाबू कार्यालय में कार्यरत मिला, जो जनता की समस्याएं सुनने में सक्षम नहीं था। यह स्थिति आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन रही है, जो अपनी शिकायतें लेकर सुबह-सुबह कार्यालय का रुख करते हैं।मुख्यमंत्री की मंशा थी कि सरकारी कार्यालयों में आम जनता को समय से न्याय और समाधान मिले, लेकिन कुशीनगर का आबकारी विभाग इस मंशा पर पानी फेरता नजर आ रहा है।