
रवि गुप्ता/लोकायुक्त न्यूज़
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को रक्षा मंत्रालय द्वारा ‘कर्नल कमांडेंट’ की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। यह समारोह महायोगी गुरु गोरखनाथ शोधपीठ में आयोजित हुआ।
सम्मान और समारोह : मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर परिमल भारती, ग्रुप कमांडर, गोरखपुर ने उपाधि प्रदान की।
प्रो. टंडन इस सम्मान को पाने वाली पहली महिला कुलपति हैं।
कुलपति का वक्तव्य : यह विश्वविद्यालय की सामूहिक भावना और ऐतिहासिक उपलब्धियों की पहचान है।
एनसीसी और विश्वविद्यालय के गहरे संबंधों का उल्लेख करते हुए उन्होंने 1956 की स्थापना का जिक्र किया।
विश्वविद्यालय में 350 से अधिक एनसीसी कैडेट्स सक्रिय हैं।
विशिष्ट अतिथि वक्तव्य : ब्रिगेडियर परिमल भारती और श्री एन.एन.डी. दुबे ने एनसीसी गतिविधियों और प्रशिक्षण की सराहना की।
कैडेट्स को देशभक्ति और अनुशासन में प्रशिक्षित करने के प्रयासों की प्रशंसा की।
एनसीसी का योगदान : विश्वविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स का उत्कृष्ट प्रदर्शन और उनकी सामाजिक सेवा की पहल रेखांकित की गई।
20 से अधिक छात्रों का राष्ट्रीय और रक्षा सेवाओं में चयन हर साल होता है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षकगण, और एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे। प्रो-वाइस चांसलर प्रो. शंतनु रस्तोगी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।