
कुशीनगर में ट्रक और बाइक की टक्कर में एक सफाईकर्मी की मौत, दूसरा घायल
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन स्थित राजवटिया गांव के सामने मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने क्रॉसिंग पर बाइक सवार दो सफाईकर्मियों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे 23 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के सोनदिया बुजुर्ग निवासी उपलक्ष्य उर्फ सूरज (23) के रूप में हुई है।
वह अपने साथी भगवती प्रसाद (40) के साथ ड्यूटी समाप्त कर लबनिया से वापस लौट रहा था। दोनों ही सफाई कर्मचारी बताए जा रहे हैं।फाजिलनगर की ओर से आ रहे ट्रक ने राजवटिया गांव के सामने अचानक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि सूरज ट्रक के नीचे आ गया और लगभग 50 मीटर तक घसीटा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भगवती प्रसाद सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत पहुंचकर घायल को अस्पताल भिजवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। भागने की कोशिश कर रहे ट्रक चालक को पुलिस ने मौके से दबोच लिया। पटहेरवा थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने बताया कि ट्रक व चालक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।