
कुशीनगर:अनियंत्रित कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल,पुलिस ने दिखाई तत्परता
कुशीनगर। जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत देर शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परसौनी निवासी विकास पुत्र श्रीनारायण, जो कि बाइक से पडरौना की ओर जा रहे थे, को तेज़ रफ्तार व अनियंत्रित कार (UP 57 AU 2030) ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि बाइक (UP 57 BF 3347) सवार विकास हवा में उछलकर कार की छत पर जा गिरा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना की भयावहता को देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर तुरंत पहुंची नेबुआ नौरंगिया पुलिस के जवान संतोष यादव और धर्मेंद्र चौहान ने बिना देर किए गंभीर रूप से घायल युवक को एम्बुलेंस की मदद से कोटवा सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) भिजवाया। घायल युवक के दाहिने पैर में गंभीर फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है और डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी है। पुलिसकर्मियों की तत्परता और मानवता की मिसाल को देखते हुए स्थानीय लोग उनकी सराहना कर रहे हैं।