
कुशीनगर के नवागत डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने किया कार्यभार ग्रहण
कुशीनगर: नवागत जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने गुरुवार को कोषागार कार्यालय स्थित डबल लॉकर कक्ष में विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। उनके जनपद आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई।
मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार यादव समेत अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी हाटा योगेश्वर सिंह, एसडीएम तमकुही राज ऋषभ पुंडीर, एसडीएम कसया आशुतोष, एसडीएम खड्डा मोहम्मद जफर सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कार्यभार ग्रहण के पश्चात जिलाधिकारी तंवर ने अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक की। पत्रकारों से परिचयात्मक वार्ता में उन्होंने कहा कि “कबीर की धरती के बाद अब बुद्ध की भूमि पर सेवा करने का अवसर मिला है। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना, राजस्व वादों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा जनसुनवाई को प्रभावी बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।”
उन्होंने यह भी बताया कि वे मूल रूप से हरियाणा के रोहतक जनपद निवासी हैं। पूर्व में वे रक्षा मंत्रालय एवं निजी क्षेत्र में भी सेवाएं दे चुके हैं। 2013 में आईआरटीएस और 2015 बैच के आईएएस अधिकारी के रूप में यूपी कैडर प्राप्त किया। इसके पूर्व वे संत कबीर नगर के जिलाधिकारी, शाहजहांपुर में सीडीओ, गाजियाबाद नगर आयुक्त, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा राकेश, अपर जिला सूचना अधिकारी राहुल कुमार, डीआईओ एनआईसी मनीष कुमार गुप्ता सहित कई अधिकारियों ने जिलाधिकारी का स्वागत किया।