
रेलवे सुरक्षा बल की सजगता : फरक्का एक्सप्रेस से 27 कछुए बरामद, सिलचर में मिले 450 जिंदा मेंढक
लोकायुक्त न्यूज़
गोरखपुर। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सतर्कता और तत्परता का परिचय देते हुए वन्यजीव तस्करी के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया। फरक्का एक्सप्रेस से 27 जीवित कछुए बरामद किए गए, वहीं सिलचर रेलवे स्टेशन पर 450 जिंदा मेंढक पाए गए।
फरक्का एक्सप्रेस में कछुआ तस्करी का पर्दाफाश
दानापुर सिक्योरिटी कंट्रोल से सूचना मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी ने आरा स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15734) की तलाशी ली। कोच संख्या एस-2 के पास तीन पुरुष और एक महिला के पास से कुल 27 कछुए बरामद हुए। आरोपियों के पास से कछुए विभिन्न रंगों के बैगों में छिपाकर रखे गए थे।
जीआरपी आरा ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत मामला दर्ज करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की।
सिलचर में 450 जिंदा मेंढक बरामद
सिलचर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने विशेष अभियान के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास तीन लावारिस बैगों से 450 जिंदा मेंढक बरामद किए। बराक वैली वाइल्डलाइफ डिवीजन के डीएफओ को सूचित कर सभी मेंढकों को सौंप दिया गया।
आरपीएफ की यह कार्रवाई वन्यजीव संरक्षण और तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम कदम साबित हुई।