
आदमखोर भेड़िए के आतंक से 8 वर्षीय मासूम की मौत
लोकायुक्त न्यूज़
खबर उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से है जहाँ महसी क्षेत्र के सिसैय्या चूड़ामणि गांव में एक आदमखोर भेड़िए ने आतंक मचा दिया है। भेड़िए ने मां की गोद में सो रहे 8 वर्षीय मासूम घनश्याम को खींचकर हमला किया।
घटना के बाद बच्चे को एक किलोमीटर दूर खून से लथपथ हालत में पाया गया। भेड़िए ने बच्चे के दाहिने हाथ को खा लिया और गर्दन पर भी गंभीर चोटें पहुंचाईं। घायल बच्चे को तत्काल बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मासूम घनश्याम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। यह मामला हरदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। प्रशासन ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाने और भेड़िए की तलाश के लिए कदम उठाने की बात कही है।