
गण्डक नहर पटरी की जर्जर सड़क बनी दुर्घटनाओं का कारण,ग्रामीणों ने की मरम्मत की मांग
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। दुदही क्षेत्र के मठिया माफी गांव के पास गण्डक नहर की पटरी पर स्थित सड़क की बदहाल स्थिति से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। तिलक पट्टी पुल से बड़हरा पुल तक फैला यह मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र मरम्मत की मांग की है।
स्थानीय निवासी राजू राय ने जिलाधिकारी को प्रेषित प्रार्थना पत्र के माध्यम से सड़क की बदहाली की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने बताया कि पहले यह मार्ग खड़ंजा युक्त था, जिसे गण्डक विभाग द्वारा पक्की सड़क में बदला गया था। लेकिन निर्माण कार्य की गुणवत्ता बेहद खराब रही, जिसके कारण यह सड़क मात्र एक वर्ष में ही जर्जर हो गई। ग्रामीणों के अनुसार यह मार्ग नहर किनारे बसे कई गांवों के लिए मुख्य आवागमन मार्ग है। सड़क पर गहरे गड्ढे और उखड़ी हुई परतों के चलते राहगीरों, विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि बारिश के समय यह रास्ता और भी खतरनाक हो जाता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। जनहित को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि आमजन को राहत मिल सके और लगातार हो रहे हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।