
4 बार विधायक रहे सपा के वरिष्ठ नेता डॉ.पूर्णवासी देहाती का लखनऊ में इलाज के दौरान निधन!
लोकायुक्त न्यूज़
कुशीनगर। पूर्व विधायक एवं अनुसूचित जाति जन जाति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.पूर्णवासी देहाती का लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
चार बार विधायक वर्तमान अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष 70 वर्षीय पूर्व विधायक डॉ पूर्णवासी देहाती दो दिन पहले किसी काम को लेकर लखनऊ गए थे कल भोजन करने के लिए होटल में गए थे कि अचानक तबीयत खराब होने पर लोहिया अस्पताल ले जाये गए, तत्पश्चात परिजनों ने उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया जहां शुक्रवार दो बजे अंतिम वो अंतिम सांस लेकर हमेशा के लिए जुदा हो गए।
डॉ.पूर्णवासी देहाती दो बार नेबुआ नौरंगिया तथा दो बार रामकोला विधानसभा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे । समाजवादी पार्टी से तीसरी बार इन्होंने रामकोला से चुनाव लड़ा लेकिन भाग्य ने साथ नहीं दिया और चुनाव हार गए थे। उसके बाद सपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उनको अनुसूचित जाति जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष का नेतृत्व सौंपा था। सपा जिला अध्यक्ष राम अवध यादव, पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह, घनश्याम यादव,बालेश्वर यादव बबलू यादव, ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण,श्रीनिवास यादव सहित समाजवादी नेता एवं कार्यकर्ताओं सहित पूरे क्षेत्र में शोक और गमी का माहौल बन गया है।