
कुशीनगर:ट्राली से टकराई बाइक, एक युवक की मौत, दूसरा घायल
कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सूरजनगर चौराहे के पास सोमवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा पडरौना-पनियहवा राष्ट्रीय मार्ग पर सूरजनगर और लीलाधर छपरा गांव के बीच हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, परसौनी निवासी सूरज पुत्र दिनेश (उम्र 28 वर्ष) और लक्ष्मीपुर निवासी प्रमोद पुत्र राजमंगल बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी एक ट्राली से उनकी बाइक जोरदार तरीके से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए कोटवा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल प्रमोद को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।