ऑनलाइन पंजीकरण करने हेतु 05 दिन अवशेष”
भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रारम्भ
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर,सेना भर्ती कार्यालय, अमेठी के ए०आर०ओ० कर्नल एस०के०मोर ने अवगत कराया है कि भारतीय सेना द्वारा अग्निवीरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोला गया है, जिसमें पंजीकरण प्रक्रिया 12 मार्च, 2025 से प्रारम्भ हो गया है तथा 10 अप्रैल, 2025 तक अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को जे०आई०ए० में एकाउण्ट बनाये / मौजूदा आई०डी० से लॉगइन कर, रैली नोटिफिकेशन के निर्देशानुसार 30 दिन की पंजीकरण अवधि के दौरान जे०आई०ए० पर उचित श्रेणी में ऑनलाइन सी०ई०ई० के लिए रू0-250/- प्रति आवेदन भुगतान कर अभ्यर्थी को ऑनलाइन सी०ई०ई० का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर निर्धारित तिथि व समय पर नामित केन्द्र पर ऑनलाइन सी०ई०ई० देते हुए मेरिट लिस्ट में अपना रिजल्ट देख सकते है। पंजीकरण के लिए अभ्यर्थियों के निम्न अनिवार्य दस्तावेज की आवश्यकता होगी जैसे-आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर, हाईस्कूल का अंकपत्र, उच्चतम शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, फोटो ग्राफ की स्कैन कापी (साइज-05 केबी से 20 केबी तक), हस्ताक्षर की स्कैन कापी (साइज-05 केबी से 10 केबी तक) एवं वर्तमान ई-मेल आई०डी (जो चल रही हो)। भारतीय सेना द्वारा सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक, अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रैडसमेन हाईस्कूल पास एवं अग्निवीर ट्रैडसमेन 8 वीं पास इत्यादि पदों पर भर्ती की जायेगी। उपरोक्त सेना में भर्ती की प्रक्रिया बिल्कुल पारदर्शी एवं निःशुल्क है एवं भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः कम्प्यूटर सृजित होने से कोई भी मानवीय हस्तक्षेप सम्भव नही है तथा कोई भी आपकी शारीरिक, लिखित या चिकित्सा परीक्षा में किसी भी प्रकार की सहायता नही कर सकता, स्वयं की कुशलता से ही उत्तीर्ण हो सकते है तथा सीर्फ भर्ती कार्यालय में ही आपको सेना में शामिल होने से सम्बन्धित कागजात् प्रदान करेगा अन्यथा अगर कोई और प्रदान करता है तो वह कागजात् फर्जी / जाली होगें। किसी भी बिचौलियों या दलाल को कोई धनराशि न दें, भर्ती प्रक्रिया में उनकी कोई भूमिका नहीं है। भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी एवं निष्पक्ष है। इसके लिए दलालों के झासों में न आये। अगर कोई भी दलाल आपको सेना में भर्ती करवाने के लिए धनराशि की या किसी और अन्य वस्तु
की माँग करता है तो कृपया अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या भर्ती कार्यालय को सूचित करें, सेना में भर्ती हेतु अधिक जानकारी एवं पंजीकरण हेतु https://www.joinindianarmy.nic.in/BravoUserLogin.htm
वेबसाइट का प्रयोग करें।
संजय कुमार
जिला सेवायोजन अधिकारी
कुशीनगर