
कुशीनगर:सातो बहिनिया मंदिर में पूजा के दौरान बड़ा हादसा, नीम का पेड़ गिरने से सभासद समेत दो की मौत, तीन घायल
पडरौना (कुशीनगर)। शनिवार को नगर क्षेत्र के लक्ष्मीबाई स्कूल के पीछे स्थित ऐतिहासिक सातो बहिनिया मंदिर परिसर में पूजा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। मंदिर परिसर में खड़ा एक विशाल नीम का पेड़ अचानक गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आए वार्ड सभासद कृष्ण पटेल और छोटेलाल श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर में मंदिर में पूजा-अर्चना चल रही थी। इसी दौरान परिसर में मौजूद पुराना नीम का पेड़ बिना किसी पूर्व संकेत के गिर गया। पेड़ के नीचे दबकर कुल पांच लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया और सभी को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने सभासद कृष्ण पटेल और छोटेलाल श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच के आदेश दिए। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्षों पुराने और जर्जर हो चुके पेड़ों की समय रहते छंटाई नहीं की जाती, जिससे इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता व घायलों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने की मांग की है।