
सगे भाई ने की बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या, मची चीख पुकार परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल!
परिवार की जिम्मेदारी मृतक के ही कंधों पर थी बहन की भी करनी थी शादी
लोकायुक्त न्यूज़
महराजगंज। जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल वार्ड नम्बर 15 महंत अवैद्यनाथ नगर में चाकू मारकर छोटे भाई किशन ने अपने सगे बड़े भाई संदीप उर्फ टिंकू मद्धेशिया को चाकू मारकर घायल कर दिया जिसका ईलाज के दौरान मौत हो गई।
सोमवार को बीती रात में किशन मद्धेशिया पुत्र गोविन्द मद्धेशिया उम्र लगभग 21 वर्ष नशे में धूत घर आया बगल के कमरे में शो रहे अपने बड़े भाई संदीप मद्धेशिया उर्फ टिंकू को चाकू मारकर घायल कर दिया परिजनों ने संदीप को घायलवस्था में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में भर्ती कराया जहा मरीज की हालात नाज़ुक देखते हुए डाक्टर ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया । जहां इलाज़ के दौरान मंगलवार को सुबह लगभग 6 बजे उसकी मृत्यु हो गई।
परिजनों के मुताबिक किशन मद्धेशिया शुरू से ही मनबढ़ किस्म प्रविद्धि का था। आए दिन परिवार व अन्य लोगों से मारपीट करता रहता था। इसके पूर्व नशा मुक्ति केन्द्र में भी छ: महीने रह चुका हैं।मृतक संदीप उर्फ टिंकू मद्धेशिया अपने परिवार में एक स्तम्भ के समान था। परिवार में तीन भाई और एक बहन थे ।बड़ा भाई अमित उर्फ भोला दिमागी रूप से कमजोर होने के कारण घर से लापता है। संदीप मद्धेशिया उर्फ टिंकू ही अपने परिवार का भरण पोषण करता था वह एस के बूट हाउस के नाम से जूते चप्पल की दुकान चलाता था कम उम्र में ही परिवार की सारी जिम्मेदारीया अपने कंधे पर उठा लिया था। अब मानो की पिता गोविन्द के रीढ़ की हड्डी ही खसक गई।घटना से कोहराम मच हुआ है ।अपने ही भाई के हत्यारे किशन की इस हैवानियत ने उस परिवार का अस्तित्व ही खत्म कर दिया। छोटी बहन नेहा के अरमानों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इस दुःख की घड़ी में पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के साथ चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने पीड़ित परिजनों का ढाढस बढ़ाया।
इस भयावह घटना की सूचना पाकर तत्काल पहुंचे परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने हत्यारे किशन मद्धेशिया को अपने कब्जे में ले लिया।
मृतक संदीप के मौत की सूचना पाकर घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह और थाना प्रभारी अभिषेक सिंह और एस आई राजेश सिंह एस आई अंकित चौरसिया के साथ मय फोर्स पहुंचे। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की पुलिस हर संभव मदद के लिए तैयार है।