
चाय देने से इनकार पर दबंगों ने कैफे संचालक और बेटे पर किया हमला, गोली मारकर किया गंभीर घायल!
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में आगरा रोड, कोतवाली नगर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत आगरा रोड स्थित टी हब कैफे में दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चाय न देने पर नाराज दबंगों ने कैफे संचालक और उनके बेटे के साथ मारपीट की और गोली चला दी। घटना में कैफे संचालक सुनील को गोली लगी और पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने सुनील की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि उनके पिता पुरुषोत्तम का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
कैफे संचालक पुरुषोत्तम ने बताया कि रवि पुत्र रामेंद्र अपने साथियों के साथ कैफे में आया और चाय की मांग की। जब उन्हें बैठने को कहा गया, तो रवि ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसने तमंचा निकालकर तीन राउंड फायरिंग की। इस दौरान सुनील को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी।
थाना प्रभारी कोतवाली नगर ने बताया कि कैफे संचालक के साथ मारपीट और फायरिंग का मामला दर्ज कर लिया गया है। रवि और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।
घायल पुरुषोत्तम ने बताया, “रवि और उसके साथियों ने अचानक हमला किया। पहले मारपीट की और फिर गोली चला दी। हमारे कैफे में ऐसी घटना पहली बार हुई है।”
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल इलाके में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।