
कुशीनगर में सिरफिरे आशिक ने युवती पर फेंका एसिड, हालत नाजुक,मेडिकल कॉलेज रेफर
कुशीनगर। जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दुदही नगर पंचायत में 20 वर्षीय चंदन भारती ने 18 वर्षीय युवती पर एसिड से हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब युवती अपनी मां के साथ दुकान पर खाना बना रही थी।
हमले में युवती का चेहरा और आंखें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कुशीनगर जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी और पीड़िता के बीच पिछले 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी चंदन दलित समाज से है, जबकि पीड़िता मद्देशिया परिवार से है। पीड़िता तीन बहनों में सबसे छोटी है। उसकी दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है और उसकी भी शादी की बात चल रही थी। पीड़िता के दोनों भाई मोमोज का ठेला लगाते हैं और पिता बाहर मजदूरी करते हैं। आरोपी के माता-पिता चंडीगढ़ में रहते हैं। वह भी बाहर रहता था और हाल ही में वापस आया था।
पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश
इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है लड़की को ईलाज के लिए भेज दिया गया है परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है, तहरीर मिलने के बाद सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की तलाश की जा रही है।