
कुंभ स्नान के दौरान बिछड़े बुजुर्ग को पुलिस ने परिवार से मिलवाया, भावुक हुआ माहौल
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर में कुंभ स्नान के दौरान अपनी पत्नी से बिछड़े भिंड (मध्यप्रदेश) के बुजुर्ग विद्याराम शर्मा को गाजीपुर के सैदपुर पुलिस ने उनके परिवार से मिलवाया। विद्याराम शर्मा कुंभ मेले में 14 फरवरी को अपनी पत्नी के साथ स्नान करने गए थे, जहां भारी भीड़ के कारण वह उनसे बिछड़ गए। भटकते हुए वे गाजीपुर पहुंचे और सैदपुर कोतवाली पुलिस की गश्त टीम को वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर मिले।
दो दिन तक थाने में रहे, पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया
सैदपुर पुलिस ने बुजुर्ग की स्थिति को समझते हुए उनके परिवार से संपर्क किया और उन्हें गाजीपुर बुलाया। दो दिनों तक थाने में रहने के बाद विद्याराम शर्मा को उनकी पत्नी और दामाद से मिलवाया गया। इस दौरान माहौल भावुक हो गया।
इंस्पेक्टर से लिपटकर रो पड़े विद्याराम शर्मा : परिजनों से मिलने के बाद विद्याराम शर्मा ने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया। घर जाते समय उन्होंने सैदपुर इंस्पेक्टर से लिपटकर भावुक होकर रोना शुरू कर दिया।
गांव में हुआ भव्य स्वागत, दीप जलाकर मनाई गई खुशी
घर पहुंचने पर विद्याराम शर्मा का गांव वालों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। परिजनों और ग्रामीणों ने इसे दिवाली जैसा उत्सव बना दिया।
इस अवसर पर सैदपुर इंस्पेक्टर ने कहा, “हमारे लिए यह भावुक और खुशी का पल है कि हमने एक बुजुर्ग को उनके परिवार से मिलवाया।”
सैदपुर के सीओ अनिल कुमार ने कहा, “यह पुलिस का कर्तव्य है कि हर व्यक्ति को सुरक्षा और सहायता दी जाए। इस घटना ने पुलिस और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत किया है।”