
दहेज की आग में जलकर खत्म हुए मां-बेटे की दर्दनाक कहानी
भाई दूज की खुशियां मातम में बदलीं
लोकायुक्त न्यूज़
भाई दूज के त्योहार पर उत्तर प्रदेश के झांसी से ऐसी घटना सामने आई है जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरुआ माफ में 23 वर्षीय पूजा और उनके डेढ़ साल के बेटे राज ने दहेज की प्रताड़ना के चलते अपनी जान गंवा दी।
पूजा की शादी चार साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से दहेज की मांग की जा रही थी। बीती रात गृह क्लेश के बाद सुबह पूजा ने डीजल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया और अपने मासूम बेटे को भी आग में जिंदा जला दिया।
गांव में मातम जैसा माहौल है इस हृदय विदारक घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूजा और उनके बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर के आधार पर सख्त कार्रवाई होगी।
ससुराल पक्ष पर मृतका के परिजनों का गंभीर आरोप है कि पूजा को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता था। पुलिस ने सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
प्रशासन की ओर से जांच के आदेश : घटना की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी अजय कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम भी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के खिलाफ सख्त कानूनों के बावजूद इस तरह की घटनाएं समाज पर एक कड़ा सवाल खड़ा करती हैं।