
जमीनी विवाद में खून की होली, परिवार में मचा कोहराम!
– जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे।
– होली पर जमीन के बंटवारे ने रिश्तों में दरार डाली।
– चाचा की मृत्यु के बाद शांति हवन के तुरंत बाद परिवारीजन आपस में भिड़े।
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तरप्रदेश में औरैया जिले के अयाना थाना क्षेत्र के इकबालपुर गांव में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मृतक छोटे लाल (60) की मृत्यु के दो दिन बाद उनकी 06 विषवा जमीन के बंटवारे को लेकर परिवार में जमकर विवाद हुआ।
विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडों से हमला हो गया, जिसमें दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा गया। सीएचसी अयाना में प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
मृतक छोटे लाल की मौत के बाद शांति हवन के तुरंत बाद हुई हिंसा। परिवार के लोग जमीन के बंटवारे को लेकर भिड़े, एक दर्जन से अधिक लोग घायल : पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू की।
घायलों की स्थिति : प्रदीप कुमार (घायल) ने बताया कि मामला बेहद तनावपूर्ण था।
आशू (घायल) ने घटना को बेहद दर्दनाक बताया।
पुलिस का बयान : घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि जांच जारी है, और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
घटना स्थल : इकबालपुर गांव, थाना अयाना, औरैया।