
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पहुंचे अपनी ननिहाल, याद किए बचपन के किस्से
लोकायुक्त न्यूज़
खबर उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद से है जहाँ भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार अपने ननिहाल पहुंचे, जहां उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद कर कई रोचक और हास्यास्पद किस्से साझा किए। अपने मामा, मामी और परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर वह पूरी तरह से भावुक हो गए और अपने बचपन की यादों में खो गए।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बचपन में पतंगबाजी, कुश्ती, और खेतों में खीरे-तरबूज चुपके से तोड़ने जैसे मजेदार अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि फ़िरोज़ाबाद में बिताए गए उनके बचपन के दिन बेहद खास थे और यहां की हर गली और खेत से उनकी अनगिनत यादें जुड़ी हुई हैं।
कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में युवाओं को जागरूक करते हुए कहा, “18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले हर युवा को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मतदान से ही एक सशक्त और समग्र राष्ट्र का निर्माण संभव है।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि चुनाव आयोग हर मतदाता के साथ खड़ा है और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
हालांकि, जब पत्रकारों ने आगामी चुनावों से जुड़े सवाल पूछे, तो उन्होंने इन सवालों पर टिप्पणी करने से बचते हुए उन्हें टाल दिया।
मुख्य चुनाव आयुक्त के इस पारिवारिक और व्यक्तिगत दौरे ने उनके बचपन की यादों और उनके पारिवारिक जुड़ाव को और गहरा कर दिया।