
कुशीनगर:पूर्व मंत्री जावेद इकबाल की मौजूदगी में रोजा इफ्तार, गंगा-जमुनी तहजीब पेश की मिसाल
रोजा इफ्तार जैसे कार्यक्रम से मजबूत होती है भाईचारा:चंद्रजीत यादव
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर: जनपद के दुदही ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगल लुअठहां में इस्मुहम्मद अंसारी कन्या इंटर कॉलेज में रोजा इफ्तार एवं जश्न-ए-तकमीले कुरआन व दीनी बेदारी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व प्रधान नियाजुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में किया गया, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इफ्तार कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री जावेद इकबाल एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रजीत यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर पूर्व मंत्री जावेद इकबाल ने तकमीले कुरआन करने वाले हाफिज मु. माशूम रजा, हाफिज मु. नाजिर आलम और हाफिजा हाजरा खातून को मुबारकबाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
गंगा-जमुनी तहजीब का अनूठा उदाहरण
इस रोजा इफ्तार कार्यक्रम में विभिन्न समुदायों के लोगों ने भाग लिया, जिससे सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत हुआ। इफ्तार के दौरान हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग एक साथ बैठे और प्रेमपूर्वक रोजेदारों के साथ इफ्तार किया।
पूर्व मंत्री जावेद इकबाल ने कहा कि रमजान का महीना इबादत, धैर्य और आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इस अवसर पर उन्होंने सभी को रमजान की मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह महीना आत्मशुद्धि और अल्लाह से करीब होने का अवसर प्रदान करता है। वहीं, सपा नेता चंद्रजीत यादव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं और हमें मिल-जुलकर रहने की प्रेरणा देते हैं।
स्थानीय समुदाय की भागीदारी
इस इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, धार्मिक विद्वान और युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान धार्मिक प्रवचनों के माध्यम से इस्लामी शिक्षा और रमजान के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के अंत में आयोजक पूर्व प्रधान नियाजुद्दीन अंसारी ने सभी मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करने का कार्य करते हैं। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें मौलाना मु. अयूब, हाजी सलीम, इरशाद अहमद, शकील अंसारी, मुमताज अली,नौशाद अली, शाहनवाज उर्फ गोलू मो. कैफ ,खालिक अंसारी ,प्रेम कुमार यादव,सुरेश यादव,यूसुफ अंसारी, कादिर अली,अजय खरवार,तालिब हुसैन,सलमान अंसारी,नजमा खातून ,अंशु चौधरी,मनीषा चौधरी,शोभा मदेशिया और अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।
समाज में सौहार्द और भाईचारे का संदेश
इस रोजा इफ्तार कार्यक्रम ने गंगा-जमुनी तहजीब की झलक पेश की, जहां विभिन्न समुदायों के लोगों ने मिलकर एक साथ रोजा खोला और भाईचारे का संदेश दिया। ऐसे आयोजन समाज में एकता और सौहार्द को मजबूत करने का कार्य करते हैं और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं।