
कुशीनगर के सरकारी स्कूल में दिखा कॉन्वेंट जैसा माहौल
चंदरपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 8 के छात्रों का रंगारंग विदाई समारोह
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय, चंदरपुर में कक्षा 8 के छात्रों के लिए भव्य विदाई समारोह और वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामकोला के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) राजेश कुमार सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति, सामाजिक कुरीतियों और शिक्षा से जुड़े विषयों पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर ब्लॉक के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के शिक्षक, अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि राजेश कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “आपने कक्षा 8 तक की पढ़ाई में अपनी मेहनत और लगन को साबित किया है। आगे भी इसी समर्पण के साथ शिक्षा जारी रखें और सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचें।”
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आनंदा देवी ने छात्रों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिभा किसी कॉन्वेंट स्कूल से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की कोरियोग्राफी उमेश कुमार यादव, सतीश चंद्र और स्वतंत्र कुमार पटेल ने की।
शिक्षक उमेश यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में अपार प्रतिभा है। उन्होंने कहा, “आर्थिक संसाधन सीमित हो सकते हैं, लेकिन उनकी क्षमता अद्वितीय है। सही मार्गदर्शन और मेहनत से ये बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।”
कार्यक्रम के दौरान छात्रों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों और छात्रों की सराहना की गई।