
सालार फिल्म से प्रेरित होकर करदी प्रेमिका की हत्या- आरोपी गिरफ्तार, देखें क्या है मामला
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नानपारा पुलिस ने दो दिन पहले हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी आसिफ रजा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, श्रावस्ती निवासी आसिफ रजा का पड़ोस की एक महिला से प्रेम संबंध था। महिला उस पर शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन आसिफ शादी नहीं करना चाहता था।
आरोपी ने अपनी प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए पहले साउथ की फिल्म सालार देखी और उससे प्रेरणा लेते हुए हत्या की योजना बनाई। उसने एक बोगदा तैयार कराया और फिर अपनी प्रेमिका को श्रावस्ती से बहराइच के नानपारा के एक सुनसान इलाके में ले जाकर बोगदे से वार करके उसकी हत्या कर दी। इसके बाद हत्या के सबूत मिटाने के लिए उसने महिला के सिर को दूर छिपा दिया।
पुलिस ने 72 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने फिल्म देखकर इस तरह की हत्या को अंजाम दिया ताकि पुलिस उसे पकड़ न सके।
एसपी ग्रामीण डीपी तिवारी ने बताया कि आरोपी अब पुलिस हिरासत में है और जेल भेजने की तैयारी चल रही है।